Home latestnews निफ्टी ने 24,603 का हाई बनाया:ये 24,550 पर कारोबार कर रहा; सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी, IT और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त

निफ्टी ने 24,603 का हाई बनाया:ये 24,550 पर कारोबार कर रहा; सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी, IT और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त

0
निफ्टी ने 24,603 का हाई बनाया:ये 24,550 पर कारोबार कर रहा; सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी, IT और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त

नई दिल्ली, 15 जुलाई | निफ्टी ने आज यानी 15 जुलाई को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान इसने 24,603 का स्तर छुआ। फिलहाल ये 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 24,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं सेंसेक्स में भी करीब 200 अंक की बढ़त है। ये 80,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज IT, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा तेजी है। इससे पहले शुक्रवार यानी 12 जुलाई को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। हांगकांग के हैंगसेंग में 1.29% की गिरावट है। हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.11% की तेजी है। वहीं जापान का शेयर मार्केट आज बंद है।
  • HCL टेक, रिलायंस, TCS, टाटा मोटर्स, M&M, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट बाजार को ऊपर खींच रहे हैं। ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
  • शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। डाओ जोंस 247 (0.62%) अंक चढ़कर 39,344 पर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ 115.04 (0.63%) अंक बढ़कर 18,398 पर बंद हुआ था।

सनस्टार लिमिटेड का IPO 19 जुलाई को ओपन होगा
सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जुलाई को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 23 जुलाई तक बिडिंग कर सकेंगे। 26 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹90-₹95 है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹95 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,250 इन्वेस्ट करने होंगे।