नई दिल्ली, 28 अक्तूबर | भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें ईमेल भेजकर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि उनके पास देश के सबसे अच्छे शूटर हैं और वे उन्हें मार डालेंगे।
जानकारी के मुताबिक ये धमकी उन्हें गुरुवार 27 अक्टूबर की शाम को मिली। बताया जा रहा है कि ईमेल में कहा गया है, ”अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें मार डालेंगे। हमारे पास भारत में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज हैं।”
यह ईमेल मिलते ही मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।